अक्षय कुमार पहुंचे नेशनल म्यूजिम ऑफ इंडिया, ‘बच्चन पांडे’ को-स्टार कृति सेनन संग की विंटेज कारों की सवारी

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और लगातार फिल्म का प्रामोशन करने में बिजी हैं। हाल ही में वह अपनी को-स्टार कृति सेनन के साथ मुंबई में स्थित भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय ( National Museum of Indian Cinema)पहुंचे। जहां उन्हें सिनेमा के इतिहास से रूबरू होने का एक मौका मिला। जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

रविवार को अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस टूर का वीडियो साझा करते हुए खुशी जाहिर की और लिखा, ‘आज भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया … वर्षों से प्रसिद्ध फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ, और उन यादों को फिर से देखना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं था। यह एक शानदार फिल्म संग्रहालय है और सभी फिल्म प्रेमियों के लिए जरूरी है।’

वीडियो की शुरूआत आजादी के 75वें अमृत महोत्सव से होती है। जिसके बाद कई सारी विंटेज और क्लासिक कारें नजर आती हैं और फिर अक्षय और कृति की एंट्री होती है। दोनों म्यूजियम की सैर करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद ‘बच्चन पांडे’ के स्टार्स संग्रहालय द्वारा उनके लिए खास तौर पर आयोजित विंटेज और क्लासिक कार क्लब ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का लुत्फ लेते हैं और मीडिया को कई सारी तस्वीरें लेने का मौका देते हुए नजर आते हैं। बता दें कि 19 जनवरी 2019 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया था।

अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अपने ट्रेलर रिलीज से ही काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के गानें- ‘मार खाएगा’, ‘मेरी जान’ और ‘सारे बोलो बेवफा’ और ‘हीर रांझणा’ अब तक रिलीज कर गिए गए हैं। जिन्हें दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय और कृति सेनन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।