पेंशन पर विपक्ष को सरकार का जवाब, हरियाणा में तीन साल में 4.60 लाख नए बुजुर्गों की शुरू हुई पेंशन

Haryana Old Age Pension : हरियाणा में सामाजिक पेंशन को लेकर विपक्ष के आरोपों का राज्‍य की भाजपा – जजपा सरकार ने जवाब दिया है। दरअसल, राज्‍य में पौने तीन लाख लोगों की पेंशन बंद होने का कारण सिर्फ उनकी बढ़ी हुई आय ही नहीं है। प्रदेश में 2.42 लाख बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनका देहावसान हो चुका और जिस वजह से सरकार को उनकी पेंशन बंद करनी पड़ी है। राज्य में पिछले तीन साल के दौरान 4.60 लाख नए बुजुर्गों के नाम पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों की सूची में जोड़े गए हैं।

राज्‍य में मृत्यु होने पर बंद हुई करीब 2.42 लाख बुजुर्गों की पेंशन

हरियाणा में विपक्ष पिछले काफी समय से बुजुर्गों की पेंशन कटने का शोर मचा रहा है। राज्य में उन लोगों को ढ़ाई हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है, जिनकी उम्र 60 साल या इससे ऊपर है और आय एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक से कम है। विपक्ष के विरोध के बाद सरकार पेंशन पात्रता के लिए आय की सीमा साढ़े तीन लाख करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इस बार के बजट में राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा की मद में बजट में काफी बढ़ोतरी की है।

सात साल में पेंशन का खर्च 1617 करोड़ से बढकर हुआ 5234 करोड़