Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स के लिए आज, 16 मार्च, गुरुवार काफी अहम दिन है। BSEB आज दोपहर 3 बजे इन तीनों स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा हो जाएगी। बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) और BSEB चेयरमैन आनंद किशोर (BSEB Chairman Anand Kishor) रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे रिलीज किए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए कला, विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा, कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं बीएसईबी कक्षा 12वीं की इस परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं नतीजों की राह देख रहेंं स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है कि रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।
तीनों स्ट्रीम में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
साल 2021 में, टॉपर्स साइंस स्ट्रीम की सोनाली कुमारी 94.2 प्रतिशत, कला स्ट्रीम में मधु भारती ने 92.6% और कॉमर्स में सुगंधा वाणी 91.4% ने टॉप किया है। पिछले साल 12वीं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
वहीं पिछले साल यानी कि 2021 में इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जबकि साल 2020 में 80.44 प्रतिशत से रहा था। इसके अनुसार, आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से गिरकर 77.97 प्रतिशत हो गया, जबकि विज्ञान स्ट्रीम में 76.2 प्रतिशत था, जो कि साल 2020 से मामूली गिरावट यानी कि 77.39 दर्ज की गई थी। वहीं पिछले साल परिणामों की घोषणा 26 मार्च, 2021 को की गई थी।