लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के कार्यक्रम को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी आज मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एलबीएसएनएए में 96वें कामन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम नए खेल परिसर का भी उद्घाटन करेंगे और नया हैप्पी वैली काम्प्लेक्स राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने ये जानकारी दी है।

मिशन कर्मयोगी के पर आधारित है फाउंडेशन कोर्स

बता दें कि एलबीएसएनएए में 96वां फाउंडेशन कोर्स पहला कामन फाउंडेशन कोर्स है। फाउंडेशन कोर्स मिशन कर्मयोगी पर आधारित है। इसमें नए अध्यापन और पाठ्यक्रम डिजाइन शामिल हैं। इस बैच में 16 सेवाओं के 488 ओटी और 3 रॉयल भूटान सेवाएं (प्रशासनिक, पुलिस और वन) शामिल हैं।