कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 12 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभियान जारी है। दिल्ली में इस उम्र के लगभग 10 लाख बच्चे हैं। इन्हें टीका लगाने के लिए 12 अस्पतालों सहित 140 केंद्र बनाए गए हैं। इस माह के शुरू में ही छह लाख 31 हजार से ज्यादा टीके की खुराक यहां पहुंच गई है। इससे स्पष्ट है कि इन बच्चों के टीकाकरण को लेकर सरकार गंभीर है। कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी भी है। स्कूल-कालेज में पढ़ाई नियमित रूप से चल सके इसके लिए यह जरूरी है कि सभी बच्चों को सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इसे ध्यान में रखकर तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। राजधानी दिल्ली में इस उम्र के लगभग 93 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक और 69 प्रतिशत को दोनों खुराक मिल गई है।
इसी तरह से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में भी यह अभियान सफल करना होगा। हालांकि, बुधवार को पहले दिन कम संख्या में बच्चे टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। कई केंद्रों पर कुछ परेशानी भी हुई। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह परेशानी दूर हो जाएगी और ज्यादा संख्या में बच्चों का टीकाकरण संभव हो सकेगा। कोरोना संकट की वजह से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। लगभग दो वर्षों तक स्कूल-कालेज बंद रहे हैं। सिर्फ आनलाइन पढ़ाई हो रही थी। स्कूल-कालेज नहीं जाने से छात्रों में कई तरह की परेशानियां भी देखी जा रही हैं।
कोरोना काल से पहले की तरह स्कूलों में पढ़ाई हो सके इसके लिए टीकाकरण अभिय़ान को सफल बनाना होगा। साथ ही पूरी सावधानी रखनी होगी। कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन होना चाहिए। यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है अभी पूरी तरह से टला नहीं है।