MAH LLB CET 2022: महाराष्ट्र सीईटी लॉ 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) आज यानी कि 19 मार्च, 2022 से पांच वर्षीय लॉ प्रोगाम में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test, MHT CET 2022) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर cetcell.mahacet.org पर शुरू करेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल, 2022 है। अभ्थ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
महाराष्ट्र सीईटी लॉ के लिए पंजीकरण शुरू- 19 मार्च, 2022
महाराष्ट्र सीईटी लॉ के लिए पंजीकरण खत्म- 7 अप्रैल, 2022
महाराष्ट्र सीईटी लॉ हॉल टिकट- 30 अप्रैल्म
हाराष्ट्र सीईटी लॉ परीक्षा तिथि- 17, 19 मई, 2022
महाराष्ट्र सीईटी लॉ रिजल्ट- तिथियां बाद में घोषित होंगी।
MAH LLB CET 2022: महाराष्ट्र सीईटी लॉ 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – mahacet.org पर जाएं। इसके बाद “एमएएच-एलएलबी (5 वर्ष) सीईटी-2022 (एकीकृत पाठ्यक्रम)” लिंक पर क्लिक करें। अब “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद विवरण भरकर अपना पंजीकरण करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आगे बढ़ें। फॉर्म को सेव करके सबमिट कर दें।भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
कौन कर सकता है आवेदन
एमएएच सीईटी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को महाराष्ट्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएससी और एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या भारत में या बाहर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।