Shaheed Diwas 2022 : योगी आदित्‍यनाथ ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को किया नमन, बोले- आपका बलिदान राष्ट्र सेवा के लिए करता रहेगा प्रेरित

देश में 23 मार्च का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन मां भारती के तीन वीर सपूतों ने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए फांसी के फंदे को मुस्‍कुराते हुए गले में पहन ल‍िया था। देश में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत के दिन को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है।

योगी आदित्‍यनाथ ने शहीद दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि ‘अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आप सभी का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।’

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने भी शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन किया। केशव प्रसाद ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने वाले क्रांतिकारी एवं अमर बलिदानी राजगुरु, सरदार भगत सिंह और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सम्पूर्ण देश आपके बलिदान, साहस और शौर्य को नमन करता है।’