NEET 2022: NTA जल्द ही जारी कर सकता है नीट यूजी का नोटिफिकेशन, परीक्षा पोर्टल हुआ अपडेट

नीट यूजी 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट (यूजी) के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है। एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2022 को लेकर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा, ऐसे में उम्मीदवार इस पोर्टल पर नजर बनाए रखें। दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा पोर्टल को अपडेट किया गया है, जिससे यह माना जा रहा है कि एनटीए द्वारा नीट (यूजी) 2022 परीक्षा के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

देश भर के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में यूजी कोर्सेस (एमबीबीएस, बीडीएस, आदि) में वर्ष 2022 में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) में इस साल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा नीट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त करने की घोषणा की गयी है। पिछले वर्ष की नीट यूजी परीक्षा के लिए, समाचार एजेंसी पीटीआइ के एक अपडेट के अनुसार, 16.14 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और इनमें से 95 फीसदी यानि 13.66 लाख उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करते समय उनके प्रमाण-पत्रों की सॉफ्ट या स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। ऐसे में उम्मीदवार इन्हें पहले से ही तैयार रखें। इनमें उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर, 10वीं प्रमाण-पत्र, 11वीं प्रमाण-पत्र (एपीयरिंग के मामले में), आधार कार्ड और जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)।

नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष की तरह ही इस बार 13 भाषाओं में किया जाएगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।