Bihar Board 10th Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बीते दिन ही यानी कि सोमवार 24 मार्च को कक्षा 10 का रद्द किया गया गणित का पेपर आयोजित किया था। अब ऐसे में जब पेपर आयोजित हो चुका है तो संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही बोर्ड दसवीं का रिजल्ट घोषित कर देगा।
जल्द जारी होंगे नतीजे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से रिजल्ट जारी करने की तैयारियां जोरो पर हैं। बोर्ड जल्द ही नतीजों की घोषणा करेगा। हालांकि फरवरी में आयोजित हुई 10वीं कक्षा के मैथ्स पेपर लीक होने के चलते थोड़ी देरी हुुई लेकिन अब जब परीक्षा संपन्न हो चुकी है तो जल्द ही इन कांपियों का मूल्यांकन शुरू करेगा। इसके साथ ही अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बोर्ड ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ और मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। ऐसे में टॉपरों की कांपियों की जांच और गणित परीक्षा की कांपियों की जांच पूरी होने के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
हालांकि, छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 10 वीं के परिणाम 2022 की रिलीज की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रिजल्ट जारी हो सकता है। वहीं, जब बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम जारी हो जाएंगे तो छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर देख सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं। इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जो बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022 बताता है। इसके बाद, पोर्टल पर पूछे गए अनुसार अपना विवरण जैसे परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड भरें। इसके बाद सभी जानकारी सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका बिहार कक्षा 10 परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड करें और संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रख कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।