Fashion Tips: डेनिम कैरी करते वक्त ध्यान रखें ये बातें अगर दिखना है स्टाइलिश

 Fashion Tips: डेनिम आज से नहीं काफी लंबे समय से एक पॉपुलर फैशन रहा है। यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसे लगभग हर उम्र के महिला और पुरुष कैरी कर सकते हैं। तो अगर आपका भी झुकाव डेनिम की ओर ज्यादा है तो उसे खरीदते या पहनते वक्त कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें।

1. स्किनी डेनिम यान टाइट फिटिंग वाली जींस हमेशा ही फैशन में रहती है और पतली लड़कियों पर यह काफी अच्छी लगती है तो उन्हें इसे अपने वॉर्डरोब में इसे जरूर रखना चाहिए।

2. जींस खरीदते समय अपनी उम्र का भी ध्यान रखें। महिलाओं को बेसिंक रंग वाली जींस सबसे ज्यादा सूट करती है। कम उम्र की लड़कियों पर स्टोन वॉश और फेडड जींस ज्यादा अच्छी लगती है।

3. डेनिम में भी कलर्स की बहुत वैराइटी होती है। ब्लू के अलावा क्रीम, व्हाइट, येलो, ग्रीन, रेड, ब्राउन, ब्लैक इन तमाम रंगों की डेनिम को भी आप ट्राय कर सकते हैं।

4. बिना ट्राई किए जींस खरीदने की गलती न करें। स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाता तो ऐसे में जींस की वेस्ट को अपने गले में लगाकर देखें। अगर वह आपकी गर्दन में फिट हो जाती है तो इसका मतलब यह आपकी कमर में भी सही फिट आएगी।

5. जींस खरीदने के बाद ऑलट्रेशन की जरूरत लग रही है तो पहले धो लें जिससे अगर उसका कपड़ा सिकुड़ने वाला होगा तो धोने के बाद यह सिकुड़ जाएगा। इसके बाद कम कराएं अगर जरूरत लगे तो।

6. चौड़े बॉटम वाली जींस उन युवतियों पर अच्छी लगती है जिनकी बॉडी का ऊपरी पार्ट यानी चेस्ट ऑर मिडरीफ भारी हो। अगर हाइट कम है तो बहुत चौड़े बॉटम वाली जींस न पहनें इसमें आप और ज्यादा मोटी नजर आएंगी।

7. जींस खरीदते समय फैब्रिक पर ध्यान दें। जींस जितनी ज्यादा स्ट्रेचेबल होगी उठने-बैठने में उतनी कम परेशानी होगी यानी यह आपके लिए कंफर्टेबल रहेगी।

8. ज्यादा स्लिम युवतियों को वाइड लेग जींस की बजाय हिप्स पर टाइट फिटिंग वाली जींस लेनी चाहिए।