Bihar Board BSEB Matric Result 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स हाईस्कूल के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फरवरी में मैथ्स पेपर लीक होने के चलते रिजल्ट में देरी हुई है, लेकिन अब जब बीते दिन यानी कि 24 मार्च, 2022 को गणित की रद्द परीक्षा का दोबार आयोजन हो चुका है तो ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board, BSEB) मैट्रिक परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा है,
क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 10वीं के परिणाम 2022 की घोषणा प्रक्रिया को अगले महीने तक स्थगित करने को तैयार नहीं है। बोर्ड इसलिए जल्द ही कांपियों का मूल्यांकन कराने के बाद नतीजे जारी करने की कोशिश कर रहा है।
वहीं इस संबंध में BSEB, बीएसईबी के प्रवक्ता राजीव द्विवेदी ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि बोर्ड जल्द ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करेगा, जिसके बाद टॉपर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा। उन्होंने ने कहा, “हम इसी महीने कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसकी तिथि पुष्टि करना जल्दबाजी होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक
परिणाम जारी होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर देख सकते हैं। मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रोल नंबर और रोल कोड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें। बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022 जमा करें और डाउनलोड करें। इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
17 से 24 तक हुई थी मैट्रिक परीक्षा
इस साल यानी कि 2022 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। मैट्रिक, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 17 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।