विभिन्न कारणों से दिल्ली-एनसीआर समेत समेत देशभर के लोगों पर महंगाई का चौतरफा हमला जारी है। इसी कड़ी में भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों भी जोर को झटका जोर से दिया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी किए हैं। पेट्रोल के दाम में 80 पैसे तो डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए मंगलवार सुबह से 100.21 रुपये देने पड़ रहे हैं, जबकि प्रति 1 लीटर डीजल पाने के लिए पेट्रोल पंपों पर 91 रुपये और 47 पैसे देने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेल विपणन कंपनियां अपना हजारों करोड़ रुपये का घाटा पूरे करने के इरादे से तेल की कीमतों में इसी तरह बढ़ोतरी करती रहेंगीं।
गाजियाबाद में पेट्रोल 99 रुपये 25 पैसे हो गया है, जबकि डीजल 90 रुपये 86 पैसे मिल रहा है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में पेट्रोल 100 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर मिल रही है, जबकि डीजल 91 रुपये 78 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है। सोमवार को पेट्रोल 99.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.86 रुपये प्रति लीटर था।
गुरुग्राम पेट्रोल का जो दाम 99 रुपये 79 पैसे था वह मंगलवार को 100 रुपये 59 पैसे पहुंच गया है। इसी तरह डीजल 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी के साथ 91 रुपये 92 पैसे बिक रहा है।
फरीदाबाद में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद पेट्रोल मंगलवार सुबह से 100 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 91 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है।
मेरठ में पेट्रोल में 80 पैसे, जबकि डीजल के दाम में 71 पैसे का इजाफा हुआ है, इसके बाद पेट्रोल 100 रुपये 6 पैसे, जबकि डीजल 91 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
सोनीपत में डीजल 91 रुपये 63 पैसे, जबकि पेट्रोल 100 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
हापुड़ जिले में पेट्रोल 99 रुपये 92 पैसे और डीजल 90 रुपये 71 पैसे मिल रहा है।
पिछले सप्ताह हुआ था पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया था। इस इजाफा के बाद दिल्ली समेत देश के अधिकतर शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये के पार पहुंच गया है। दरअसल, तेल कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत भी 949.50 रुपये कर दिया है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत पिछले साल चार नवंबर को बढ़ाई गई थी, जबकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि पिछले साल छह अक्टूबर को आखिरी बार की गई थी।
पांच और 10 किलो वाला सिलेंडर भी हुआ महंगा
पांच किलो और 10 किलो वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़े हैं। पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये में और 10 किग्रा का सिलेंडर 669 रुपये में पाया जा सकेगा।