बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब खबरें आ रही है कि अभिनेता मलयालम की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल जोसेफ की शूटिंग को अप्रैल से शुरू कर सकते हैं और गर्मियों के अंत तक शूटिंग के खत्म होने की भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। अभिनेता के स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, फिल्म की कहानी को हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है। फिल्म की कहानी अब जयपुर में सेट की जाएगी।
वहीं, खबर में सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि, जल्द ही फिल्म के लिए सपोर्टिंग कास्ट को फाइनल किया जाएगा। जानकारी की अनुसार इस फिल्म में सनी को मूल फिल्म का निर्देशन करने वाले निर्देशक एम पद्मकुमार ही करेंगे। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी, जो इंवेस्टिगेशन काफी माहिर होता है।
फिल्म की कहानी
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का कहानी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पूर्व पत्नी की मौत के बाद अप्रत्याशित रूप में आपराधिक मामले में फंस जाता है। फिल्म में जोजू जॉर्ज, दिलेश पोथन, अथमिया राजन और मलाविका मेनन में मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए जोजू जॉर्ज को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था।
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
वहीं, बात अगर सनी देओल की आने वाली फिल्मों की करें तो वो गदर 2, जोसेफ के अलावा अपने 2 और आर. बाल्की के साइक्लोजिकल थ्रिलर चुप में भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपर स्टार सलमान, अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट लीडस रोल में नजर आने वाली हैं।