Greenply ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए पेश किया अनूठा गीत

इंटीरियर के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी Greenply Industries Ltd, जिसके पास प्लाईवुड, सजावटी विनियर्स, फ्लश दरवाज़ों एवं अन्य संबंधित उत्पादों की व्यापक रेंज के निर्माण एवं विपणन में 30 साल से अधिक का अनुभव है। कंपनी ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनज़र टीम का प्रचार करने के लिए एक गीत ‘जलवा दिखेगा’ लेकर आया है। यह गीत क्रिकेट के खेल और राज्य की भावना को दर्शाता है तथा ब्राण्ड को दर्शकों के साथ जोड़ता है। इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं-

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए श्री सानिध्य मित्तल (Sanidhya Mittal) , जेएमडी, Greenply Industries Ltd ने कहा, “ये गतिविधियां हमारे ब्राण्ड को दर्शकों के साथ जोड़ने में कारगर साबित होंगीं। हम दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए कई पहलों का आयोजन भी करेंगे।”

Greenply Industries Ltd ने टी20 टूर्नामेन्ट में उत्तर प्रदेश की पहली टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants ) के साथ एसोसिएट पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत मैच के दिन लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम के खिलाड़ी एवं आधिकारिक सदस्यों की जर्सी के दायीं ओर ग्रीनप्लाई का लोगो होगा। यह लोगो टीम के मैचों के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इस साझेदारी के तहत डिजिटल एवं सोशल मीडिया पर 360 डिग्री अभियान की शुरूआत भी की गई है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान जारी रहेगा। Greenply अपने ट्रेड एवं इन्फ्लुएंसर साझेदारों के लिए ऑनलाइन गेम का आयोजन भी करेगा।