300+ कंपनियां, 1000+ जॉब और उच्चतम वेतन में 60% उछाल के साथ जयपुरिया के छात्रों ने पुन: स्थापित किया नया कीर्तिमान

किसी भी बिजनेस स्कूल के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है वहां का प्लेसमेंट। किसी भी संस्थान का प्लेसमेंट वहां के छात्रों के करियर व उस संस्थान की विश्वसनीयता के लिए बेहद आवश्यक है। इसी क्रम में देश के बेहतरीन बिजनेस स्कूलों में से एक Jaipuria Institute of Management, पिछले कई सालों से अपने शानदार प्लेसमेंट से छात्रों के बीच एक विश्वसनीय संस्थान बन चुका है।

यदि हम वर्तमान प्लेसमेंट ट्रेंड को देखें, तो जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एक और शानदार प्लेसमेंट सीज़न की ओर बढ़ रहा है।

यहां के प्लेसमेंट का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले वर्ष इकोनॉमी के धीमा होने के बावजूद भी यहां पर 98% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इस वर्ष के प्लेसमेंट सीजन की शुरूआत से ही यह इंस्टिट्यूट पिछले सालों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ने व नए कीर्तिमान स्थापित करने की राह पर है। अब तक 300 से अधिक कम्पनीज ने 1000 से अधिक जॉब ऑफर कर चुके है और हाईएस्ट पैकेज में 60% का उछाल आया है।

Jaipuria Institute of Management के लखनऊ, नोएडा, जयपुर व इंदौर कैंपस में शुरू हुए PGDM Batch 2020-22 के प्लेसमेंट में इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों ने शिरकत की।

इस साल के प्लेसमेंट में कंसल्टिंग, आईटी और आईटीईएस डोमेन में खासतौर पर 25% की असाधारण ग्रोथ देखने को मिली है। 4 बड़ी अकाउंट कंपनियों में 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ है। इसी बीच, कंसल्टिंग, आईटी एवं आईटीईएस इंडस्ट्री ने ओवरऑल जयपुरिया से 350 से अधिक स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया है। इनमें से कुछ का उल्लेख करें तो डेलॉइट में 90, ई एंड वाय में 20, जेनपैक्ट में 20 और केपीएमजी में 20 रिक्रूटमेंट, विद्यार्थियों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।