गर्मी बढ़ने के साथ ही दोगुुनी हुई बिजली की मांग, हरियाणा में इंडस्ट्री को पूरी पावर, घरेलू सप्‍लाई में लग रहे कट

Haryana Electricity: सूरज की तपिश बढऩे लगी है। इसका सीधा असर प्रदेश में बिजली की मांग पर पड़ा है। ज्यादा मांग के कारण प्रदेश में बिजली की किल्लत पैदा सकती है। बिजली की खपत बढ़ने से सप्‍लाई प्रभावित होने लगी है और बिजली कट भी लगने लगे हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ज्यादा बिजली की आपूर्ति कर रहा है। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा खपत हो रही है। अभी उद्योगों को पूरी बिजली मिल रही है, लेकिन घरेलू उपभोक्‍ताओं के लिए कुछ कट लग रहे हैं।

हरियाणा में अभी 6500 मेगावाट बिजली की मांग

राज्‍य में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का लोड कम है। वैसे यहां पानीपत में सबसे ज्यादा बिजली खपत है। राहत की बात यह है कि हरियाणा में उद्योगों पर कट नहीं लगाए जा रहे। यानी, घरेलू और कृषि क्षेत्र में ही कट लग रहे हैं। इस समय प्रदेश में बिजली की मांग लगभग 6500 मेगावाट है। अगर पूरी बिजली की आपूर्ति हो तो हरियाणा के लोड का आकलन किया जा सकेगा। अभी तो पूरी बिजली ही नहीं मिल रही।

बिजली किल्लत के कारण घरेलू व कृषि क्षेत्र में बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में बिजली लोड लगभग 2100 मेगावाट है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में बिजली लोड लगभग 3600 मेगावाट है। गुरुग्राम में बिजली लोड लगभग 1250 मेगावाट है।