Sharmaji Namkeen VIDEO: ऋषि कपूर के हिट गाने ‘ओम शांति ओम’ पर थिरके रणबीर कपूर, आमिर खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट

हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। 2020 में निधन हो जाने की वजह से ऋषि के कई हिस्सों को परेश रावल ने पूरा किया है। रणबीर कपूर ने अपने पिता की आखिरी फिल्म के प्रमोशन का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में प्राइम ने वेटरन एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए एक सॉन्ग वीडियो रिलीज किया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और आमिर खान समेत इंडस्ट्री के कई यंग एक्टर्स उनके हिट गाने ओम शांति ओम की धुन पर थिरक रहे हैं।

इस वीडियो में ओरिजिनल गाने का फुटेज भी इस्तेमाल किया गया और नये कलाकारों को एडिटिंग के जरिए दृश्यों के साथ जोड़ा गया है। वहीं, फिल्म से ऋषि कपूर के किरदार शर्माजी की झलकियां भी शामिल की गयी हैं। वीडियो में रणबीर, आमिर, आलिया और करीना के अलावा निर्माता फरहान अख्तर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, आदर जैन, तारा सुतारिया, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडेय ओम शांति ओम की धुन पर थिरक रहे हैं।

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को उस वक्त हुआ था, जब कोरोना महामारी शीर्ष पर थी और देश लॉकडाउन से गुजर रहा था। ऋषि को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कैंसर का पता चला था, जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गये। इस दौरान ऋषि सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहे थे और ट्वीट करके फैंस के साथ इंटरेक्ट करते रहते थे। हालांकि, ठीक होने के कुछ महीनों बाद ही वो चल बसे।

शर्माजी नमकीन का निर्माण मैकगफिन पिक्चर्स के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहैल नयार, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।