हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। पहली अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए अनुबंध बढ़ाया गया है। इससे 4500 कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को लाभ होगा। कंप्यूटर शिक्षकों को 18 हजार रुपये और लैब सहायकों का 12 हजार रुपये मानदेय मिलता है। पिछले नौ वर्षों से सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों का अनुबंध 31 मार्च तक था। बृहस्पतिवार को शिक्षा निदेशक ने सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए।
दूसरी ओर, एलटीसी को तरसे प्राथमिक शिक्षक, नहीं हटी कैप
वहीं, इस साल भी बड़ी संख्या में शिक्षक अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीसी) से वंचित रह गए। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरीओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशक अंशज सिंह के साथ 29 मार्च को हुई बैठक में भी एलटीसी की कैप हटवाने का मुद्दा उठाया गया था। निदेशक ने भराेसा दिलाया था कि प्राथमिक शिक्षकों की एलटीसी ब्लाक ईयर 2016-19 से कैप शाम तक हटा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी तरफ कक्षा नौ से 12वीं के शिक्षकों की एलटीसी से कैप हटा दी गई।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की एलटीसी तुरंत जारी की जाए। जो एलटीसी दिसंबर 2019 तक मिल जानी चाहिए थी, वह अभी तक नहीं मिली है। पिछले दो वर्ष से ब्लाक ईयर 2016-19 का बजट जारी होता रहा, परंतु वित्त विभाग द्वारा कैप लगाने के कारण शिक्षकों को एलटीसी का लाभ नहीं मिल सका है।
माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई
माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पहली में केवल अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। शिक्षा निदेशक ने माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिलों का शेड्यूल जारी करते हुए साफ कर दिया है कि केवल पहली, छठी, नौवीं और 11वीं में ही अंग्रेजी मीडियम में दाखिले किए जाएंगे।
अन्य कक्षाओं में दाखिले केवल सीटें उपलब्ध होने पर ही होंगे। शिक्षा नेता दीपक गोस्वामी ने माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के लिए फीस निर्धारित करने का विरोध करते हुए कहा कि इससे गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह सकते है। इन स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई कराई जानी चाहिए।