Petrol, Diesel Price Today In UP : उत्‍तर प्रदेश में एक द‍िन की राहत के बाद आज फि‍र बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें एक लीटर की कीमत

उत्‍तर प्रदेश में तेल कंपन‍ियों ने आम आदमी को एक द‍िन की राहत देने के बाद आज फि‍र से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा द‍िए हैं। 12 दिन में शन‍िवार को 10वीं बार पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ाए गए हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी मंगलवार से शुरु हुई थी। अब तक छह रुपये से अध‍िक की बढ़ोतरी हो चुकी है। हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से आम आदमी परेशान हो उठा है। आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत 80- 80 पैसे बढ़ा दी है। पूरे प्रदेश में नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है।

आज सुबह से लागू हो गई हैं नई कीमतें : आगरा में शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे की मूल्‍यवृद्धि हुई है। शुक्रवार को सीएनजी पर 11 रुपये और पीएनजी पर आठ रुपये की मूल्‍यवृद्धि की गई थी। आगरा में अब पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। नए रेट शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गए हैं।

प्रयागराज में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है। इससे आज पेट्रोल का दाम बढ़कर 102.60 रुपये हो गया है, जबकि डीजल का रेट 94.30 रुपये पहुंच गया है। अभी आम लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद नजर भी नहीं आ रही है, क्‍योंकि पेट्रोलियम कंपनियां फुटकर में रेट अभी और बढ़ा सकती है। शुक्रवार को पेट्रोल का रेट 101.80 रुपये और डीजल का प्रति लीटर रेट 93.50 रुपये में था।

गजियाबाद में आज 2 अप्रैल को पेट्रोल व डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं। अब पेट्रोल 102.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.01 रुपये प्रति लीटर है।

मथुरा में आज 2 अप्रैल को पेट्रोल व डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं। अब पेट्रोल 101.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.40 रुपये प्रति लीटर है।

22 मार्च से पहले करीब साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल से कीमतें स्थिर थीं। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसके बाद 22 मार्च को पहली बार कीमतों में वृद्धि की गई और तब से अब तक कीमतों को कुल 5.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया गया है।

मंगलवार से शुरु हुई थी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी : वाराणसी में सोमवार को पेट्रोल 96.11 रुपये प्रति लीटर था यह मंगलवार (22 मार्च) को बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसी प्रकार डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर से 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

एक प्रकार से पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। गोरखपुर में भारत पेट्रोलियम के पंपों पर अब पेट्रोल प्रति लीटर 96.14 रुपये में मिल था। इससे पहले पेट्रोल 95.34 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा था। इसी तरह डीजल 87.67 रुपये में मिला था।

पहले डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। स्पीड पेट्रोल की कीमतों में भी प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। पहले स्पीड पेट्रोल 98.03 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा था। मंगलवार को इसकी कीमत 98.83 रुपये प्रति लीटर थी।

आप भी जान सकते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट: आम व्‍यक्ति भी पेट्रोल-डीजल के रेट को प्रतिदिन जान सकता है। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती हैं। आप मोबाइल पर घर बैठे रेट जान सकते हैं।

इसके लिए आपको मोबाइल पर आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड डालना होगा। इसके बाद 9224992249 नंबर पर संदेश भेजना होगा। शहर के कोड के लिए आपको परेशान नहीं होना है, क्‍योंकि शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। संदेश भेजने के बाद आप पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव जान सकेंगे।