हरियाणा में अब पंचायत विभाग में घोटाला उजागर, फरीदाबाद सहित पांच जिलों में करोड़ों का गबन, होगी विजिलेंस जांच

Haryana Scam: हरियाणा में एक और घोटाला सामने आया है। अब विकास एवं पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का घपला उजागर हुआ है। पता चला है कि पांच जिलों में अफसरों ने करोड़ों रुपये का गबन किया है।   घोटाला सामने आने के बाद विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अपने ही विभाग में जांच कराने की पहल की

बता दें कि इस विभाग की खुद की विजिलेंस विंग है, लेकिन मंत्री ने अपने विभाग की विजिलेंस विंग पर भरोसा करने की बजाय स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से जांच कराने की बड़ी पहल की है। सामने आया है कि फरीदाबाद, दादरी, हिसार, पलवल और सिरसा जिलों में विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर इस घोटाले को अंजाम दिया है।

दादरी, फरीदाबाद, हिसार, सिरसा व पलवल में अफसरों ने किए करोड़ों के घोटाले

मंत्री देवेंद्र बबली ने हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को पत्र लिखकर पांचों जिलों में घोटाले की जांच कराने को कहा है। अमूमन इस तरह के घोटाले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जांच के आदेश देते हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब मंत्री ने खुद पहल करते हुए अपने विभाग में हुए घोटालों की जांच की पहल की है। मंत्री के पास पिछले कुछ समय से शिकायतें आ रही थी। अपने स्तर पर आश्वस्त होने के बाद मंत्री ने विजिलेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दिए हैं।