14 दिन में 12वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी, हरियाणा के इन शहरों में जानिए क्‍या है रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि जारी है। 14 दिनों में दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में 12 बार वृद्धि हो चुकी है। 14 दिन में पेट्रोल के रेट 104 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा पहुंच गए हैं। सोमवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में 40 पैसे का उछाल आया। रविवार को भी पेट्रोल व डीजल के दामों में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है। 22 मार्च को पेट्रोल 95.34 रुपये और डीजल 86.56 रुपये प्रति लीटर बिका था।

24 मार्च व एक अप्रैल को छोड़कर हर दिन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों को दामों में वृद्धि हुई है। पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के सदस्य अशोक जुनेजा हालत ऐसे हैं कि अभी दाम और बढ़ेंगे। इससे ट्रासपोर्टेशन के भाड़े भी बढ़ रहे है। उद्यमियो का कहना है कि कच्चा माल महंगा हो रहा है। तैयार माल महंगाई के अनुरूप बिक नहीं पा रहा है। बाजार में वित्त का संकट भी खड़ा हो रहा है।

सोमवार को कैथल में पेट्रोल व डीजल के दाम 40-40 पैसे बढ़े

पेट्रोल 104.24 रुपये प्रति लीटर

डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर

इसी प्रकार से एक्स्ट्रा प्रीमियम में

पेट्रोल 108.54 रुपये प्रति लीटर

डीजल 98.84 रुपये प्रति लीटर

यमुनानगर में दाम

पेट्रोल- 104.30 रुपये प्रति लीटर।

डीजल-95.52 रुपये प्रति लीटर।

जींद में रेट

पेट्रोल 104.06

डीजल 95.29

कुरुक्षेत्र में पेट्रोल डीजल रेट

पेट्रोल 104.06

डीजल 95.29