बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुडे अपडेट फैंस के साथ भी साझा करते रहते हैं। अब जानकारी आ रही हैं कि अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म सेल्फी की शूटिंग शुरू कर दी है।
इसी बीच उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात की है, जिसकी एक तस्वीर गृहमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा कर दी है। अक्षय कुमार से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा कर नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, राजा भोज की नगरी भोपाल में सेल्फी की शूटिंग के लिए पधारे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से सौजन्य भेंट हुई। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर भी चर्चा हुई।
अभिनेता ने जताया आभार
वहीं, अभिनेता ने भी गृहमंत्री का आभार जताते हुए ट्विटर पर लिखा, नरोत्तम मिश्रा जी आपसे मिल के बहुत खुशी हुई, भोपाल जितना खूबसूरत शहर है उतने ही अच्छे यहां लोग हैं और राजा भोज की नगरी का भोजन भी कमाल का है। मेरी डाइयटिंग के सब प्लान हवा में उड़ चुके हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो साझा कर फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के शामिल होने की जानकारी दी थी। इस वीडियो में वो दोनों एक्ट्रेससे के साथ अक्षय और इमरान हाशमी नजर आ रहे थे। बता दें, इस फिल्म का एलान इस साल के शुरुआत में करण जौहर ने एनाउंसमेंट टीजर साझा कर किया था, जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी टाइटल ट्रेक पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।
मलयालम फिल्म का रीमेक है सेल्फी
राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म साल, 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का आधिकारिक रीमेक है। इस सुपरहिट फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक सुपरस्टार की भूमिका निभाई है, तो सूरज वेंजारामूडु ने मोटर व्हिकल इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। जो सुपरस्टार का बहुत बड़ा फैन होता है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय कुमार
वहीं, बात अगर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की करें। तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें ‘राम सेतु’, ‘पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। अभिनेता को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में देखा गया है। इस फिल्म में उन्होंने एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है।