Zomato के शेयर में खरीदारी पर क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय, जानिए यहां

Zomato के शेयर में इस हफ्ते उठा-पटक का दौर जारी है। मंगलवार को एक जांच का आदेश होने के बाद इसके शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग (Zomato share Price) में 5 फीसद तक गिर गए थे। कंपनी के शेयर बीते तीन महीने से ही निवेशकों को झटका दे रहे हैं। सालाना आधार पर देखा जाए तो यह 41 फीसद शॉर्ट हैं। जानकारों की मानें तो कंपनी ने बाजार से जो पैसा उठाया है उसे कहां लगाएंगी, इसे लेकर क्‍लेरिटी नहीं है। Zomato का बुधवार को इंट्रा डे CMP 84 रुपये चल रहा था।

कंपनी की दिशा साफ नहीं

ब्रोकरेज हाउस SMC ग्‍लोबल के सौरभ जैन के मुताबिक निवेशकों को समझ नहीं आ रहा कि कंपनी किस दिशा में जा रही है। कभी वह मिनटों में फूड डिलीवरी की बात करने लगती है तो कभी दूसरी कंपनी का अधिग्रहण। इससे निवेशक भ्रमित हो रहे हैं। उन्‍हें कंपनी का रोडमैप क्‍लीयर नहीं हो रहा है। एक और वजह यह है कि बाजार में तेजी को देखते हुए निवेशकों का रुख ग्रोथ वाली कंपनियों पर है। इनमें Real Estate, Banking, Capital Goods मसलन L&T और Cummins, Hospitality sector मसलन Indian Hotels पर उनकी नजर गड़ी हुई है। Covid Mahamari के बाद बाजार खुलने से इन सेक्‍टरों के शेयर ग्रो कर रहे हैं।

थोड़े टाइम बाद उठेंगे शेयर

CapitalVia ग्‍लोबल रिसर्च के मुताबिक कंपनी के स्‍टॉक में फिर दम आएगा। कंपनी नए अवसर तलाश रही है ताकि उसका रेवेन्‍यू बढ़ सके। इससे उसके शेयरों में कुछ समय बाद तेजी आने की संभावना है। बता दें कि भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (CCI) ने Zomato और Swiggy के खिलाफ जांच बिठाई है। इसमें रेस्‍त्रां पार्टनर, अनफेयर प्राइसिंग और दूसरे पहलुओं को लेकर जांच हो रही है।

Zomato का बयान

Zomato ने कहा कि आयोग को शुरुआती जांच में कुछ खास खामी नहीं मिली है। अभी Zomato के एक शेयर की कीमत 80 रुपये के आसपास है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक यह 169 रुपये का हाई बनाने के बाद 55 फीसदी गिर गया है। इसे तकनीकी रूप से 78 रुपये के आसपास सपोर्ट मिलेगा। 89 रुपये के आसपास रजिस्‍टेंस देखा जा रहा है।