NEET PG 2022: नीट पीजी एडिट विंडो आज हो जाएगी बंद, यहां जानें कैसे कर सकते हैं करेक्शन

नीट पीजी एडिट विंडो आज बंद हो जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences, NBEMS) आज यानी कि 07 अप्रैल को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test- Postgraduate) के लिए एडिट विंडो आज बंद कर देगा। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को लगता है कि उनके फॉर्म में कहीं कोई गलती हो गई है या फिर कोई जानकारी छूट गई है तो बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को NBEMS के ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज शाम 6 बजे तक ही केवल एप्लीकेशन करेक्शन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET PG 2022 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को निम्निलिखित डिटेल्स में सुधार करने का मौका मिलेगा, जैसे- अगर कोई अभ्यर्थी अपनी राष्ट्रीयता की स्थिति / श्रेणी / EWS / PwD स्थिति को अपडेट करना चाहते हैं, वे एडिट विंडो से ऐसा कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि करेक्शन के लिए नाम, ईमेल आईडी और शहर को छोड़कर सभी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे सरल स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

नीट पीजी फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध नीट पीजी 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अकाउंट में लॉग इन करना होगा। आवेदन पत्र में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार हो जाने के बाद, पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।