Shaadi Muhurat 2022: शुभ घड़ी आई, नोट कीजिए 17 अप्रैल से 8 जुलाई तक कब-कब बजेगी शहनाई

पिछले कुछ महीनों से शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्यों के लिए अच्छे मुहूर्त का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब लोग बेझिझक अप्रैल महीने में पड़ने वाले 6 शुभ मुहूर्त पर शादी जैसे अन्य शुभ कार्य कर सकेंगे। 3 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन सर्वाधिक शादियां होंगी।

इंदिरापुरम में सत्यखंड-4 स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित कुलदीप शर्मा ने बताया कि गुरु और शुक्र का तारा उदय होने के कारण 15 अप्रैल से शादी विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू होने वाला है। मई महीने में कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार अच्छे कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि हिंदुओं में शादी विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त के अनुसार ही किए जाते हैं। गुरु और शुक्र का तारा अस्त होने की स्थिति शुभ कार्य वर्जित होता है। पंचांक के अनुसार, खरमास समापन से लेकर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 अप्रैल (बृहस्पतिवार) की सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर हो चुका है। इसके बाद शुभ कार्य किया जा सकता है।

अप्रैल महीने में हैं कुल 6 शुभ मुहूर्त, बजेगा बैंड बाजा

पंचांग के अनुसार, अप्रैल महीने में शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्यों के लिए कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, आगामी 17 अप्रैल (रविवार) से शादी-विवाह समेत अन्य कार्यों के लिए मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। फिर 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और महीने के आखिर में 28 अप्रैल को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है।

वहीं, 15 अप्रैल से लेकर 10 जुलाई तक शुभ कार्य किए जा सकेंगे। अप्रैल में 6, मई में 15 और जून महीने में कुल 12 शुभ मुहूर्त हैं, जब शुभ कार्य किए जा सकेंगे। फिर जुलाई महीने में 5 दिन तो नवंबर में 4 और दिसंबर में 7 दिन शुभ विवाह किए जा सकते हैं। वहीं, अक्षय तृतीया के बारे में ग्रेटर नोएडा के जलवायु वायु विहार परिसर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी चंद्रकांत दीक्षित का कहना है कि 3 मई को बेहद शुभ दिन होता है। अक्षय तृतीया के रोज यानी 3 मई शुभ कार्यों के लिए सर्वाधिक अनुकूल है। इस दिन कोई पंचांग देखें और पत्रा देखें शादी-समारोह के अलावा अन्य शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं।

3 मई को होगी सबसे ज्यादा शादी

पंडित कुलदीप शर्मा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में सबसे ज्यादा शादियां 3 मई को होंगीं, क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया है। इस दिन सर्वाधिक शुभ दिन और मुहूर्त होता है। ऐसे में इस दिन सबसे ज्यादा शादियां होंगी।

मई में शुभ मुहूर्त

  • 2 मई
  • 3 मई
  • 9 मई
  • 10 मई
  • 11 मई
  • 12 मई
  • 13 मई
  • 17 मई
  • 18 मई
  • 20 मई
  • 25 मई
  • 26 मई
  • 31 मई

जून में शादी के शुभ मुहूर्त

  • 6 जून
  • 8 जून
  • 12 जून
  • 13 जून
  • 14 जून
  • 15 जून
  • 16 जून
  • 21जून
  • 22 जून

जुलाई माह में शादी के मुहूर्त

  • 3 जुलाई
  • 5 जुलाई
  • 6 जुलाई
  • 8 जुलाई

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त

  • 21 नवंबर
  • 24 नवंबर
  • 25 नवंबर
  • 27 नवंबर

दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त

  • 2 दिसंबर
  • 7 दिसंबर
  • 8 दिसंबर
  • 9 दिसंबर
  • 14 दिसंबर