Rajinikanth Health Update: रजनीकांत रातभर हैदराबाद के अस्पताल में रहे एडमिट, तबियत है स्थिर

सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद में एक अस्पताल में ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के कारण एडमिट किया गया हैl अब खबर है कि उन्हें रातभर अस्पताल में ही रखा गयाl इसके अलावा अस्पताल में रजनीकांत पर डॉक्टर्स की पैनी नजर थी ताकि उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रित हो जाएl 70 वर्षीय रजनीकांत का शनिवार को और चेकअप हो सकते हैl रजनीकांत की बेटी उनके साथ हैl

हॉस्पिटल ने रजनीकांत के बारे में जानकारी दी कि उनकी तबीयत अभी स्थिर है और वह आराम कर रहे हैंl परिवार और डॉक्टर के लोगों ने सभी प्रशंसकों से कहा है कि वह अस्पताल में आकर भीड़ ना करें और वैसे भी बाहरी लोगों का आकर मिलना भी बंद हैl रजनीकांत तमिल फिल्म अन्नाथे की हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थेl यह शूटिंग

रजनीकांत का टेस्ट 22 दिसंबर को हुआ था लेकिन वह नेगेटिव आया थाl उनपर डॉक्टर्स की लगातार नजर हैl इस बारे में बताते हुए एक सूत्र ने कहा था, ‘कोई नहीं, उनके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हैl उनका काफी ध्यान रखा जाएगाl उनका ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाएगा तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगीl’

रजनीकांत 31 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी की लॉन्च की तारीख की घोषणा करने वाले हैं, जो चार महीने बाद होने वाले तमिलनाडु चुनाव से पहले एक प्रत्याशित घटना है। 25 वर्षों तक उनकी राजनीतिक मंशा का दौर अटकलों का विषय रहा लेकिन विभिन्न विषयों पर बोलने के बावजूद, वे सक्रिय राजनीति से दूर रहे। हालांकि एक मौका है कि उनकी तबियत के चलते पार्टी की घोषणा स्थगित हो सकती हैl हालांकि उनके प्रशंसक आशावादी हैं। रजनीकांत भारत के सबसे कलाकार हैl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाती हैl इसके अलावा उनकी फिल्में विदेश में भी देखी जाती हैंl

पिछले 10 दिनों से चल रही थीl दरअसल फिल्म के सेट पर चार लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थेl