RSBE 10th, 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षाफल पर बड़ी अपडेट, इस समय तक घोषित हो सकते हैं नतीजे

RSBE 10th, 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई), अजमेर द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गयी बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा जल्द ही जा सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा मई के आखिरी सप्ताह तक या जून के पहले सप्ताह तक कर सकता है। ऐसे में राजस्थान बोर्ड माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी अपने परिणामों और सम्बन्धित अपडेट क लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

RSBE 10th, 12th Result 2022: 30 हजार से अधिक शिक्षक कर रहे मूल्यांकन

बता दें कि आरबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन संशोधित डेटशीट के मुताबिक, 24 मार्च 2022 से 26 अप्रैल तक किया था। पहले आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च 2022 से किए जाने की घोषणा की थी। राजस्थान 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन हेतु आरबीएसई ने पंजीकृत 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए 6000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए थे। परीक्षाओं के आयोजन के बाद अब बोर्ड दोनो ही कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य आरंभ कर दिया है और इसके लिए 30 हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती की गई है।

RSBE 10th, 12th Result 2022: पिछले वर्ष का हाल

वहीं, बात करें पिछले साल की तो वर्ष 2021 की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कोरोना महामारी के चलते देरी से जुलाई के आखिरी सप्ताह में की थी। आरबीएसई द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले साल कक्षा 10 परीक्षाओं में कुल 80.63 फीसदी और कक्षा 12 की परीक्षाओं में कॉमर्स स्ट्रीम में 94.49 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 90.70 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 91.96 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे।