पश्चिमी विक्षोभ से हवा चली तो हरियाणा में दो से तीन डिग्री घटा दिन का तापमान, पांच मई से फिर बढ़ेगी गर्मी

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में रविवार रात्रि को ही दिखाई दे गया था। सुबह भी ठंडी और तेज हवा चलने से लगा कि दिन में बारिश आएगी। मगर दिन के समय फिर से गर्मी बढ़ गई। हालांकि मौसम में हल्के परिवर्तन के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हिसार में अभी तक 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दिन का तापमान बना हुआ था जो सोमवार को घटकर 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

तापमान की स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिखाई दी। इसी प्रकार गुरुग्राम में भी 46 डिग्री सेल्सियस से घटकर 42.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। जो कि दो दिन पहले सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक था। आमतौर पर दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। वहीं मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी भी बारिश आने के आसार हैं। मंगलवार को उत्तरी हरियाणा में कहीं कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

चार मई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि अब राज्य में गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना बन रही है। क्योंकि पश्चिमीविक्षोभ के कारण हवाओं में बदलाव पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने तथा राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है । जिससे मंगलवार को उत्तरी हरियाणा में बादलवाई तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश संभावित है।

मगर पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा में धूलभरी हवा के साथ कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है जिससे राज्य में 4 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है । इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

पांच मई के बाद फिर गर्मी का करना होगा सामना

मौसम विज्ञानियों की मानें तो 5 मई से राज्य में फिर से मौसम गर्म व खुश्क संभावित है। ऐसे में फिर से लू चलने की संभावना बन सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। अभी तक राज्य में मध्य मार्च के बाद से लगातार दिन के तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो अप्रैल महीने में भी जारी रही। इस दौरान बीच -बीच में लू भी चली।