कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नोएडा में मंगलवार को पिछले तीन महीने के बाद सर्वाधिक रही है। मंगलवार को जिले में 170 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले पांच फरवरी को जिले में 233 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 130 लोग ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99,557 है। वही 741 सक्रिय केस हैं। मंगलवार को पूरे प्रदेश में कुल 335 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से करीब आधे लोग जिले से संक्रमित मिले हैं।
1077 लोगों ने कराया टीकाकरण
जिले में मंगलवार को 1077 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया है। 12-14 वर्ष के 105 किशोरों को पहली व 439 को दूसरी डोज लगी। वहीं 15-17 साल के 37 लोगों को पहली व 39 को दूसरी डोज दी गई।
18 से 59 साल के 110 लोगों को पहली और 243 को दूसरी डोज दी गई, जबकि 60 और उससे अधिक आयुवर्ग के सात लोगों को पहली और नौ को दूसरी के अलावा 77 लोगों को बूस्टर डोज लगी। वहीं 11 स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज लगी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को हिदायतों का पालन करने की सलाह दी है।
गाजियाबाद में मंगलवार को 74 कोरोना संक्रमित मिले
वहीं नोएडा से सटे गाजियाबाद में 24 घंटे में 3,825 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर 29 युवाओं व सात छात्रों समेत 74 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। चार की उम्र दो से 12 वर्ष, पांच की 13 से 20 वर्ष, 29 की 21 से 40 वर्ष, 28 की 41 से 60 वर्ष और आठ संक्रमितों की उम्र 60 वर्ष अधिक है। विगत 24 घंटे में संक्रमण दर 1.89 प्रतिशत दर्ज की गई है।60 संक्रमित ठीक हुए हैं। 348 सक्रिय मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है। अब तक 78 स्कूलों के 26 अध्यापक और 126 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं।