Moradabad Crime News : शहर में एक बार फिर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जीलाल स्ट्रेटी में एक दूसरे संप्रदाय के युवक ने स्कूटर खड़ा कर दिया। रास्ता बंद करने को लेकर एक युवक ने विरोध किया, तो दूसरे संप्रदाय का युवक उससे उलझ गया। इसी दौरान उसने फोन करके 70-80 को लोगों को मौके पर बुला लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट करने के साथ ही सोने की चेन लूट ली गई। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जीलाल स्ट्रीट में मिश्रित आबादी है। यहां पर छत्तेवाली मस्जिद में प्रतिदिन नमाज अदा करने के लिए लोग आते हैं। आरोप है कि मस्जिद के बगल से एक गली अंदर जाती है। इस गली के अंदर कई लोगों के आवास है। बुधवार को शाम करीब आठ बजे तंबाकू वालान निवासी साकिब ने गली के आगे स्कूटर लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद रचित गोस्वामी ने स्कूटी रास्त बंद होने का हवाला देते हुए दूसरे स्थान में खड़ी करने के लिए कहा। दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान साकिब ने कुछ लोगों को फोन किया।
हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। घायल का मेडीकल कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। जल्द ही आरोपितों को पहचान करने के साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।