IPL 2022 CSK vs MI: आज जीती मुंबई तो आइपीएल से बाहर होगी चेन्नई, जानें क्या कहता है प्लेआफ का गणित

 इंडियन प्रीमियर लीग के 59वें मैच में वानखेड़े के मैदान पर जब आइपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें आमने-सामने होंगी तो मुंबई के पास इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ मिली हार का बदला लेने मौका होगा। इसके अलावा यदि मुंबई आज का मैच जीतती है तो चेन्नई का प्लेआफ से बाहर निकलना पक्का हो जाएगा। फिलहाल चेन्नई 11 मैच खेली है और 4 जीत के साथ वे 9वें स्थान पर काबिज है जबकि पहले ही प्लेआफ की रेस से बाहर निकल चुकी मुंबई की टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। टीम के लिए ये सीजन आइपीएल इतिहास का सबसे खराब सीजन रहा है और 11 मैचों में केवल 2 मैचों में टीम जीत दर्ज कर पाई है। मुंबई ने पहले राजस्थान रायल्स को और फिर गुजरात टाइटंस को हराया था।

इस सीजन में दूसरी बार भिडेंगी दोनों टीमें

इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहली बार जब दोनों टीम आपस में टकराई थी तो जीत चेन्नई के हाथ लगी थी और आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धौनी ने उनादकट के ओवर में 19 रन बनाकर चेन्नई को 3 विकेट से जीत दिलवाई थी। मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 155 रन बनाए थे। अब रोहित शर्मा के पास मौका है कि अपनी टीम को कप्तानी पारी खेल कर जीत दिलाए और पिछली हार का बदला ले।

मुंबई हारी तो चेन्नई का क्या होगा

यदि वानखेड़े के मैदान पर मुंबई एक बार फिर से चेन्नई से पार पाने में नाकामयाब होती है तो चेन्नई की टीम लंबी छलांग लगाकर हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब से जैसी टीमों से आगे निकलकर छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। चेन्नई की टीम के पास जीत के बाद 10 अंक ही होंगे लेकिन नेट रन रेट में वो इन टीमों से आगे होगी।