PSEB Class 12 Term 1 Result 2022: पंजाब 12वीं टर्म-1 रिजल्ट pseb.ac.in पर घोषित, दिसंबर में हुई थी परीक्षा

PSEB Class 12 Term 1 Result 2022: पंजाब 12वीं टर्म-1 रिजल्ट pseb.ac.in पर घोषित कर दिया गया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, या पीएसईबी (Punjab School Education Board, or PSEB) ने 12वीं कक्षा की टर्म-1 का परिणाम 2022 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिलीज की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, जिन छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है।

PSEB Class 12 Results 2022: पंजाब 12वीं टर्म-1 रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

पंजाब 12वीं टर्म-1 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, ‘रिजल्ट’ पढ़ने वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद, कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद, 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें। इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

पंजाब बोर्ड ने राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 तक विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम के लिए पीएसईबी 12वीं टर्म 1 परीक्षा आयोजित की थी। वहीं 10वीं कक्षा का परिणाम इसी महीने घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि सटीक तिथियों के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।  इसके अलावा, कक्षा 10 और 12 की टर्म 2 की परीक्षाएं 23 मई को संपन्न होने वाली हैं।

6 मई को घोषित हुए थे 5वीं के नतीजे

पंजाब बोर्ड ने पहले 6 मई को कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए थे। कक्षा 5 की परीक्षा 15 से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी।