Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव, दिग्गज ओपनर की वापसी इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। ओपनर डेविड वार्नर की वापसी हुई है जबकि दूसरे ओपनर जो बर्न्स को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। युवा विल पुकोवस्की को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी।

मेलबर्न टेस्ट में भारत के हाथों करारी हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। भारत के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में चोट की वजह से बाहर रहने वाले ओपनर डेविड वार्नर मैदान वापसी करने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है कि वार्नर पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि नियमित ओपनर जो बर्न्स जो कुछ खास नहीं कर पाए हैं उनको टीम से बाहर किया जाएगा। टीम के अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी होगी। 18 सदस्यीय टीम से बर्न्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चोट की वजह से बाहर हुए विल पुकोवस्की को टीम में शामिल किया गया है।