शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने इसे ‘द आर्चीज’ कॉमिक्स के बॉलीवुड रूपांतरण के तौर पर बनाया है। फिल्म के पहले पोस्ट में वेरोनिका के रूप में सुहाना खान नजर आ रही हैं। खुशी कपूर और आर्चीज के रूप में अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं।