रोहित व केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में सेट करने के लिए इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

अजिंक्य रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में जबरदस्त वापसी की और मैच भी जीता, लेकिन इसके बावजूद सिडनी में 7 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उमेश यादव इंजर्ड हो चुके हैं और ऐसे में उनके नहीं खेलने से टी नटराजन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट टीम में चोटिल मो. शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन दोनों को टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने रोका था और उम्मीद की जा रही है कि, इन्हें शायद तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। सूत्र के मुताबिक सेलेक्टर्स ने शार्दुल ठाकुर को शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है और टीम में नवदीप सैनी भी हैं, लेकिन उम्मीद इस बात की है कि टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वो पेस अटैक में वैरिएशन लाते हैं।

जैसे की मिचेल स्टार्क नाथन लियोन के लिए पिच तैयार करते हैं इसी तरह से वो भी फुटमार्क्स क्रिएट कर सकते हैं जिससे कि भारतीय स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को फायदा मिले। दरअसल तेज गेंदबाजों की वजह से पिच रफ होता है और इसके बाद स्पिनर उस रफ पिच या ऐसे कहें कि जहां गेंद गिरती है उस स्पॉट का फायदा उठाते हैं। इस नजरिए से भी टी नटराजन ज्यादा फायदेमंद दिखते हैं।

हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में शमी की जगह मो. सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था और उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। वहीं सिडनी में उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने को लेकर नवदीप सैनी भी एक विकल्प होंगे, लेकिन टीम नटराजन की वैरिएशन की वजह से उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है।

रोहित शर्मा को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वो तीसरे टेस्ट के लिए मैच फिट हैं तो वहीं केएल राहुल को भी टीम में जगह मिल सकती है। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शायद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे ओपनर मयंक अग्रवाल की जगह मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो रोहित व शुभमन गिल सिडनी में पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो वहीं केएल राहुल को खराब फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी की जगह मध्यक्रम में मौका दिया जा सकता है। सूत्र के मुताबिक रोहित या तो ओपन करेंगे या फिर नंबर पांच पर आ सकते है तो वहीं अगर रोहित मध्यक्रम में खेलते हैं तो केएल राहुल ओपन कर सकते हैं।