CGBSE 10th, 12th Toppers 2022: सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 2022 अब से कुछ देर में घोषित होने वाला है। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइटस cgbse.nic.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही टॉपर्स की सूची भी सामने आ जाएगी। इससे मालूम पड़ जाएगा कि आखिर छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं में छात्र या छात्रा किसने बाजी मारी लेकिन तब तक हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले साल यानी कि 2020 में दसवीं और बारहवीं कौन टॉपर बना था। साल 2021 में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कैंसिल हुए एग्जाम से पहले आयोजित हुई इन बोर्ड परीक्षाओं में हाईसकूल और इंटर दोनों कक्षाओं में स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अनुसार,छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था। वहीं 12वीं क्लास में तिकेश वैष्णव ने टॉप किया था। 12वीं में वैष्णव ने 97.80 फीसदी नंबर हासिल किए थे।
साल 2020 में 10वीं के टॉप 3
साल 2020 में 10वीं की परीक्षा में मुंगेली जिले की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 600/600 अंक लेकर टॉप किया था। इसके अनुसार, उन्होंने 100% अंक हासिल किए थे। वहीं प्रसहंश राजपूत 99.33 फीसदी नंबर के साथ दूसरे नंबर पर और भारती यादव 98.67 फीसदी नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं थी।
साल 2020 में 12वीं के टॉप 3
साल 2020 12वीं क्लास में टिकेश वैष्णव ने टॉप किया था, उनको 97.80 फीसदी नंबर मिले थे। वहीं श्रेया अग्रवाल ने 12वीं क्लास में दूसरी पोजिशन हासिल की थी, उन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किए थे। इसके अलावा, तनु यादव ने 96.60 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं क्लास में टॉप 3 नंबर पर रही थी।
गौरतलब है कि साल 2020 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी। इस साल लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके तहत, कुल 73.62 फीसदी छात्र 10वीं क्लास में पास हुए थे, जबकि 70.59 फीसदी 12वीं क्लास में पास हुए थे।