इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लेने की आज आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)आज यानी कि 30 दिसंबर की शाम 5 बजे अप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस प्रोगाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि इसके बाद आवेदन की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iift.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) एमबीए (आईबी) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 थी। लेकिन फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं इस साल 6 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आईआईएफटी एमबीए एक नेशनल लेवल का एग्जाम है। यह भारतीय विदेश व्यापार संस्थान में प्रवेश के लिए पहला फेज है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी IIFT 2021 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
IIFT 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आईआईएफटी एमबीए 2021 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 30 दिसंबर शाम 5 बजे
आईआईएफटी एमबीए 2021 फीस जमा करने की लास्ट डेट- 30 दिसंबर, 11:50 बजे तक
आईआईएफटी एमबीए 2021के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो ओपन- 1 जनवरी से 3 जनवरी, 2021
आईआईएफ एमबीए 2021 के लिए एडमिट कार्ड 2021- 11 जनवरी, 2021
आईआईएफ एमबीए एग्जाम डेट 2021- 24 जनवरी, 2021
IIFT 2021 MBA: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आईआईएफटी एमबीए में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले IIFT 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे पेज के निचले भाग पर “आवेदन पत्र भरें (केवल भारतीय उम्मीदवारों के लिए)” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर “नया रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद IIFT 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें। इसके बाद अगला आवश्यक विवरण के साथ आईआईएफटी आवेदन पत्र 2021 भरें। इसके बाद निर्धारित प्रारूप में इमेज और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद अंत में आवेदन पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।