CBSE Term 2 Class 10 Hindi Paper: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 हिंदी परीक्षा में इन टिप्स पा सकते हैं अधिकतम अंक

CBSE Term 2 Class 10 Hindi Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 की दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत आज, 18 मई 2022 को सेकेंड्री (कक्षा 10) के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी (कोर्स – ए) और हिंदी (कोर्स – बी) की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगे। बोर्ड द्वारा घोषित टाईम-टेबल के मुताबिक, सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 हिंदी पेपर सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। हालांकि, स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर रीडिंग के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिए जाने के के निर्देश सभी परीक्षा केंद्रों को सीबीएसई द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सीबीएसई की मार्किंग स्कीम के मुताबिक हिंदी-ए और हिंदी-बी दोनो के लिए अधिकतम 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में जबकि छात्र-छात्राएं सीबीएसई 10वीं टर्म 2 हिंदी परीक्षा की तैयारी पूरी कर चुके हैं, कुछ जनरल टिप्स को फॉलो करके अधिकतम अंक सुनिश्चित कर सकते हैं।

CBSE Term 2 Class 10 Hindi Paper: हिंदी परीक्षा में अधिकतम अंक के लिए टिप्स

  • परीक्षा कक्ष में जाने के बाद क्वेश्चन पेपर रीडिंग के लिए मिले 15 मिनट का सही उपयोग करें। इस दौरान उन प्रश्नों को मार्क करें जिन्हें आप आसानी से हल कर सकते हैं। इन्हें पहले हल करें।
  • साथ ही, इसी दौरान पहले हल करने वाले प्रश्नों का ब्लू-प्रिंट बना लें और इन्हें अधिक लिखने की बजाए निर्धारित शब्द सीमा में सटीक लिखें।
  • इसके बाद उन प्रश्नों को हल करें जिनमें आपको अधिक समय लग सकता है।
  • सभी प्रश्न हल करन के बाद यदि एक से अधिक कॉपियां ली हैं, तो उन्हें क्रम से नत्थी कर लें।
  • आंसर शीट सबमिट करने से पहले सभी प्रश्नों के उत्तर की फिर से जांच कर लें और किसी भी प्रकार की हैंड-राइटिंग की गलतियों को सुधार लें।
  • किसी भी प्रकार के डिस्टर्बेंस से बचने के लिए परीक्षा केंद्र, कक्ष और परीक्षा अवधि के दौरान मास्क या फेस कवर पहने रहें। साथ ही, सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करें।

CBSE Term 2 Class 10 Hindi Paper: हिंदी क्वेश्चन पेपर एनालिसिस परीक्षा के बाद

दूसरी तरफ, सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 अंग्रेजी (ए और बी) परीक्षा की समाप्ति के बाद स्टूडेंट्स पेपर एनालिसिस और पूछे गए प्रश्नों की कठिनाई का स्तर यहां जान सकेंगे। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के प्रतिक्रियों के साथ-साथ परीक्षा विशेषज्ञों की नजर हिंदी पेपर की कठिनाई को लेकर उनकी राय व गुड अटेम्प्ट जान सकेंगे।