Bollywood Vs South Actors: सिद्धार्थ ने बॉलीवुड पर मारा ताना, बोले- ‘हिन्दी फिल्मों में दक्षिण भारतीयों को कार्टून की तरह दिखाते हैं’

अजय देवगन और किच्चा सुदीप की बहस से शुरू हुआ बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स के बीच का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। जब लगता है कि अब इस आग में सिर्फ राख बची है, तभी एक चिंगारी जाने कहां से आ जाती हैं और फिर से लपटें उठने लगती हैं। अब इस मुद्दे पर दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ ने भी बॉलीवुड पर करारा तंज कसा है। एक्टर का कहना है कि बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ का मजाक उड़ाया जाता है। उनका मानना है कि हिन्दी फिल्मों में नॉन हिन्दी एक्टर्स को कार्टून की तरह दिखाया जाता है।

रंग दे बसंती, चश्मेबद्दूर, द हाउस नेक्स्ट डोर और स्ट्राइकर जैसी फिल्मों में नजर आने वाले सिद्धार्थ ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा- कॉमेडियन महमूद अली के जमाने से लेकर अब तक कई अभिनेताओं को हिन्दी फिल्मों में दक्षिण भारत का दिखाने के लिए अजीबोगरीब लुक में दिखाया गया। ये किरदार रियलिटी से एकदम अलग होते हैं, जो उस समय काफी पॉपुलर थे, लेकिन अब उन्हें देखकर अजीब लगता है।

सिद्धार्थ ने आगे कहा- एक फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती को कृष्णन अय्यर बनकर नारियल पानी बेचते हुए दिखाया गया, ये काफी अजीब लगता है। उन दिनों हिन्दी फिल्मों में साउथ के अभिनेता को कार्टून की तरह दिखाया जाता था, जैसे कि वह सिर्फ हंसाने के लिए हों। बॉलीवुड फिल्मों ने साउथ के नाम पर कुछ भी दिखाया गया, लेकिन साउथ के लोग ऐसे नहीं बोलते।

एक्टर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘ बॉलीवुड फिल्मों में दक्षिण के अभिनेता को या तो नारियल पानी बेचते हुए या फिर टूटी-फूटी हिन्दी बोलते हुए दिखाया जाता था। जिसे कॉमेडी सीन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता, लोग भी देखकर खूब हंसते हैं। उन्होंने कहा- अगर आज मैं ऐसा कुछ किसी कन्नड़ या कश्मीरी किरदार के रूप में करूं तो सोशल मीडिया पर मीम बन जाएंगे, मेरा मजाक बनने लगेगा।