उत्तर प्रदेश के युवाओं में सरकारी शिक्षक बनने की चाहत किस कदर है। इस बात का अंदाजा बीएड परीक्षा के लिए आवेदन से लगाया जा सकता है। इस साल यानी कि शैक्षणिक सत्र 2022- 2024 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले तीन सालों का टूट गया है। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार 6.40 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अनुसार, साल 2019 में 6.09 लाख आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने साल 2020 और 2021 में प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इसके तहत, साल 2020 में लगभग 6 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 2021 में 6.14 लाख ने आवेदन किया था। इस बार, पिछले तीन वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 6,72,456 लाख ने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इसके अलावा, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आज से यानी कि 21 मई, 2022 से करेक्शन विंडो ओपन हो गई है। इसके अनुसार, अगर अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वे इस दौरान कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरते समय हुई गलती में सुधार के करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जाकर होना होगा। यहां अपनी लागिन आइडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर संशोधन के बाद आवेदन पत्र को पूरा भरकर सबमिट करना होगा। इसके साथ ही दुबारा संशोधित आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों के पास 25 मई तक का मौका है।
इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन रूहेलखंड विश्वविद्यालय कर रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए 18 अप्रैल को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं उम्मीदवार 15 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते थे। इसके बाद 20 मई तक लेट फीस आवेदन स्वीकार किए गए थे। यूपी बेड जेईई 2022 का आयोजन 6 जुलाई को किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले भी रूहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा का आयोजन कर चुका है।