Trailblazers vs Supernova Preview: डिफेंडिंग चैंपियन मंधाना की टीम के सामने होगी हरमनप्रीत की सुपरनोवा

23 मई से शुरू हो रहे वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 के पहले मुकाबले में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे के मैदान पर ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा की टीमें आमने-सामने होंगी। 28 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ट्रेलब्लेजर्स के ऊपर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उनके साथ डिफेंडिंग चैंपियन का टैग जुड़ा हुआ है। एक साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट का आखिरी एडिशन 2020 में खेला गया था जहां स्मृति मंधाना ने ट्राफी पर कब्जा किया था। मंधाना के नेतृत्व में इस टीम में हेले मैथ्यूज, जेमिमा राड्रिग्स और राजेश्वरी गायकवाड़ जैसी खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच का रुख पलट सकती हैं।

दूसरी तरफ सुपरनोवा की बात करें तो टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस टीम की उपकप्तान तानिया भाटिया हैं। हरमनप्रीत के नेतृत्व में सुपरनोवा सबसे सफल टीम रही हैं जिन्होंने दो बार इस ट्राफी पर कब्जा किया है। पिछले सीजन में भी टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे मंधानी की ट्रेलब्लेजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में डिएंड्रा डाटिन, सोफी एक्लेस्टन जैसे खिलाड़ी हैं जिनपर सारा दारोमदार रहेगा।

ट्रेलब्लेजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

स्मृति मंधाना (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफिया डंकले-ब्राउन, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, सलमा खातून, पूनम यादव, रेणुका सिंह।

सुपरनोवा की संभावित प्लेइंग इलेवन-

तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डाटिन, सुने लुस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, मेघना सिंह।