Assam News: बटाद्रवा थाने में आगजनी मामले में बड़ी कार्रवाई, गृह विभाग ने नागांव की डीएसपी दीप्ति माली का किया ट्रांसफर

असम के नागांव जिले में एक व्यक्ति की कथित मौत के बाद भीड़ ने बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के गृह विभाग ने नागांव जिले की उप पुलिस अधीक्षक दीप्ति माली को ट्रांसफर कर दिया है। अब उन्हें डीएसपी (सीमा) के रूप में धुबरी में नई तैनाती दी गई है। दीप्ति माली की जगह बाबूधर देवरी को नागांव जिले का नया डीएसपी नियुक्त किया गया है।

आग लगाने वालों के घरों पर चला बुलडोजर

गौरतलब है कि पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत के बाद भीड़ ने नागांव जिले में बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस घटना के बाद नागांव जिला प्रशासन ने आग लगाने वाले पांच परिवारों के घरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था।

कांग्रेस ने बताया ‘बदले की कार्रवाई’

असम में विपक्षी दलों ने पुलिस थाने को जलाने के आरोपित ग्रामीणों के मकानों पर बुलडोजर चलवाने को भाजपा की बदले की कार्रवाई करार दिया। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रशासनिक कार्रवाई का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि बटाद्रवा पुलिस थाने में आग लगाने का काम जिहादियों का था। राज्य में इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है।

कांग्रेस ने बनायी सात सदस्यीय कमेटी

असम कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी के नेतृत्व में एक सात सदस्यीय कमेटी बनाई है जो बटाद्रव जाकर हालात का जायजा लेगी। इस कमेटी में बटाद्रव के विधायक सिबामोनी बोरा भी शामिल हैं। वह वहां के लोगों से इस घटना के मूल कारणों का पता कर दो दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे।

बटाद्रवा थानाध्यक्ष को डीजीपी ने किया निलंबित

इससे पहले, डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने सफीकुल इस्लाम की मौत को गंभीरता से लेते हुए बटाद्रवा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर हमारी ओर से कोई गड़बड़ी हुई है, तो दोषियों को ढूंढ़कर उन्हें कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

आगजनी मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया

डीआईजी (सेंट्रल रेंज) सत्यराज हजारिका ने बताया था कि बटाद्रावा थाने में 21 मई को आग लगाने के मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले में जिन चार महिलाओं का नाम आ रहा है, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.