AEES Teacher Recruitment 2022: परमाणु उर्जा विभाग के 30 स्कूलों में 205 TGT, PGT, PRT और अन्य के लिए आवेदन शुरू

AEES Teacher Recruitment 2022: सेंट्रेल स्कूलों में सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अधीन देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 30 स्कूलों / जूनियर कॉलेजों को संचालित करने वाले एटॉमिक एर्नजी एजुकेशन सोसाइटी (एईईएस) द्वारा शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सोसाइटी द्वारा जारी शिक्षक भर्ती विज्ञापन (सं.एईईएस/01/2022) के अनुसार, विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), लाइब्रेरियन, प्राइमरी टीचर और प्रेप के कुल 205 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 23 मई से शुरू कर दी गई है।

AEES Teacher Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

एईईएस शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, aees.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अपने पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

AEES Teacher Recruitment 2022: पदों के अनुसार रिक्तियां

  • पीजीटी (अंग्रेजी) – 2 पद
  • पीजीटी (हिंदी) – 2 पद
  • पीजीटी (मैथ) – 4 पद
  • पीजीटी (फिजिक्स) – 1 पद
  • पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) – 4 पद
  • पीजीटी (बॉयोलॉजी) – 2 पद
  • टीजीटी (अंग्रेजी) – 11 पद
  • टीजीटी (सोशल साइंस) – 14 पद
  • टीजीटी (हिंदी/संस्कृत) – 10 पद
  • टीजीटी (मैथ/फिजिक्स) – 21 पद
  • टीजीटी (केमिस्ट्री/बॉयोलॉजी) – 7 पद
  • टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) – 10 पद
  • टीजीटी (पीईटी – मेल) – 9 पद
  • टीजीटी (पीईटी – फीमेल) – 7 पद
  • टीजीटी (मराठी) – 5 पद
  • लाइब्रेरियन – 8 पद
  • पीआरटी – 70 पद
  • पीआरटी म्युजिक – 5 पद
  • प्रेप – 6 पद