RBI Assistant Prelims scorecard: आरबीआई ने असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड रिलीज कर दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Assistant भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जारी किया है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके RBI स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
RBI Assistant Prelims Scorecard 2022: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध opportunities लिंक पर क्लिक करें। असिस्टेंट पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड के साथ आईबीपीएस पोर्टल पर लॉग इन करें। अब स्कोरकार्ड आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
आरबीआई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मार्च, 2022 को किया गया था। वहीं इस परीक्षा का परिणाम पिछले सप्ताह ही रिलीज किया गया था। उम्मीदवार ध्यान दें, कि प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले मुख्य परीक्षा 08 मई 2022 (रविवार) को आयोजित की गई थी। RBI असिस्टेंट मेन्स रिजल्ट भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नतीजे की जांच करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से देश भर में कुल 950 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, RBI सहायक अधिसूचना 2022 फरवरी 2022 के महीने में प्रकाशित हुई थी। RBI असिस्टेंट ऑनलाइन पंजीकरण लिंक 17 फरवरी से लेकर 08 मार्च 2022 तक आवेदन लिए गए थे।