देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,158 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 33 मरीजों की महामारी से मौत हुई है।देश में कोरोना के सक्रिय मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,308 हो गई है। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 9 हजार 335 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 24 हजार 572 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोविड-19 के आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में करीब 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को कोरोना के 2,628 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई थी।