School Reopen News: इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, छात्र और पैरेंट्स यहां चेक करें लिस्ट

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आज से यानी कि 15 अक्टूबर से देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जारी हुए सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए हुए स्कूल खोलने की तैयारी है। इसके तहत पंजाब और हरियाणा वे राज्य हैं, जो आज से स्कूल खोल रहे हैं। वहीं यूपी में अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। यहां पर स्कूल 19 अक्टूबर 2020 से खोले जाएंगे। अगर पंजाब की बात करें तो यहां राज्य सरकार द्वारा ने पहले ही सूचित किया गया था कि कक्षा 9 से 12 के छात्रों को आज अभिभावकों की सहमति से कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है। यहां आज से हर दिन स्कूल हर दिन 3 घंटे के लिए कार्यात्मक होंगे। हालांकि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

पंजाब सरकार ने स्कूल खोलने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। इसके मुताबिक सरकार ने उन स्कूलों को फिर से खोलने के लिए नए एसओपी भी जारी किए थे। इसके तहत प्रति सेक्शन 20 छात्रों को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं जो स्कूल 15 अक्टूबर के बाद खोलने की अनुमति दे रहे हैं, उन्हें भी अनिवार्य रूप से इन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। वहींं हरियाणा मेंभी कक्षा 6 से 9वीं के के छात्र 15 अक्टूबर से टीचर से परामर्श करने के लिए स्कूल पहुंच सकते हैं। लेकिन हां बस नियम यही है कि छात्र-छात्राओं को पैरेंट्स से इस संबंध में लिखित अनुमति अनिवार्य होगी।

School Reopen News: इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल

पंजाब- 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं

हरियाणा- 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं

उत्तर प्रदेश- 19 अक्टूबर से खुलेंगे

कर्नाटक- अक्टूबर में नहीं खुलेंगे

महाराष्ट्र- अक्टूबर में नहीं खुलेंगे

पश्चिम बंगाल- कोई अपडेट नहीं

मिजोरम- 16 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल

गुजरात- दीवाली के बाद खुलेंगे स्कूल

आंध्र प्रदेश- नवंबर में खुलेंगे

वहीं उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। यहां भी नियमानुसार कक्षा 9 से 12 के छात्रों को अभिभावकों या अभिभावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद ही कक्षाओं में जाने की अनुमति दी जाएगी।