Monkeypox Virus in UAE: संयुक्त अरब अमीरात में मंकीपाक्स के मिले तीन और मामले, एक हफ्ते पहले मिला था पहला केस

संयुक्त अरब अमीरात में भी मंकीपाक्स के मामले (Monkeypox cases in United Arab Emirates) मिलने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि खाड़ी देश के द्वारा लगभग एक सप्ताह पहले वायरस का पहला मामला मिलने की घोषणा के बाद सोमवार को मंकीपाक्स के तीन और मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमित व्यक्ति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। देश में पहला मामला 29 साल की महिला का था, जो पश्चिम अफ्रीका का दौरा कर वापस लौटी थी।

इंटेलिजेंस सीनियर फर्मास्यूटिकल एनालिस्ट सैम फजेली के अनुसार, मंकीपाक्स चिकनपाक्स और स्मालपाक्स की तरह ही एक ओर्थोंपाक्सवायरस है। लेकिन, मृत्यु दर के मामले में यह स्मालपाक्स से कम प्रोब्लमेटिक है। मंकीपाक्स अपने नाम के अनुसार यह कोई बंदरों से फैलने वाला वायरस नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, मंकीपाक्स आमतौर पर एक स्व-सीमित (self-limited) बीमारी है और आमतौर पर 2 से 4 सप्ताह तक रहती है। यह बच्चों, गर्भवती महिलाओं में गंभीर हो सकता है। लक्षण प्रकट होने की अवधि आमतौर पर 6 से 13 दिनों की होती है लेकिन यह 5 से 21 दिनों तक लंबी हो सकती है। इसके विशिष्ट लक्षणों में बुखार सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द पीठ दर्द और थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं और फिर इसके बाद त्वचा पर चकत्ते या घाव होते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कहा कि मंकीपाक्स के मामलों को फैलने से रोकने के लिए सही कदम उठाए जाने चाहिए साथ ही अपने पास मौजूद वैक्सीन के आंकड़े भी शेयर करने चाहिए। WHO निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने बताया, ‘ हम बीमारी के जोखिम से अवगत नहीं है, इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए। हमें लगता है कि यदि अभी हमने इस बीमारी को रोकने के लिए सही उपाय किए तो शायद आसानी से इसे फैलने से रोक सकेंगे।’