Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में 400 से ज्यादा बढ़े कोरोना के मामले, 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

देश में कोरोना (Covid 19 Cases in India) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,745 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,236 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

बता दें कि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,338 मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले आज कोविड के मामलों में 407 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। एक्टिव केस बढ़कर 18,386 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.60 फीसद हो गई है।