रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कई स्थानों पर चल रहे काम के कारण अगले कुछ दिनों तक हरियाणा की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। उत्तर रेलवे की ओर से चल रहे कार्यों के चलते आगामी कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू विशेष (04449), कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू विशेष (04452) और अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस(12460/12459) निरस्त है।
इसके अलावा, 10 जून तक अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को भी निरस्त करने का फैसला किया गया है, ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि इस रूट पर सफर करने के लिए टिकट बुक कराने से पहले लोग उत्तर रेलवे की इस ताजा सलाह पर जरूर गौर कर लें।
वहीं, फाजिल्का-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14508) शुक्रवार को अंबाला तक चलेगी। वापसी में यह ट्रेन अंबाला से चलेगी। अंबाला से पुरानी दिल्ली के बीच यह रद रहेगी।
दो जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस (12550) को अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-गाजियाबाद- शाहदरा-पुरानी दिल्ली-सफदरजंग-तुगलकाबाद-पलवल होकर तथा सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (12203) को मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों को जरूरत के अनुसार मार्ग में कुछ देर के लिए रोककर चलाया जाएगा।
रेलवे में कई पद समाप्त किए जाने के विरोध में आंदोलन शुरू
उधर, गैर संरक्षा वर्ग में आने वाले कई पदों को समाप्त करने के रेलवे बोर्ड के फैसले का कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इस कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआइआऱ) की वर्किंग कमेटी के सदस्य डीसी साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यूआरएमयू के मंडल अध्यक्ष मनोज मंचल ने कर्मचारियों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
मंत्री डीके चावला ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। रेलवे में धड़ल्ले से पद समाप्त किए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। नई भर्ती नहीं हो रही है। इन कारणों से कर्मचारियों में नाराजगी है। सहमंत्री इंद्रजीत सिंह, एसपी सोगास, अशोक ¨सह, पवन ¨सह व रेणु त्यागी ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया।