भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चाहने वालों की कमी नहीं पूरी दुनिया में इनके फैन मौजूद हैं। एक फैन ने भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विकेटकीपर रिषभ पंत और गेंदबाज नवदीप सैनी के होटल में खाने का बिल चुकाकर अपने तरीके से प्यार जाहिर किया। फैन ने बिल चुकाने के बाद इसका एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया।
नवलदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी उनके सामने होटल की टेबल पर बैठे हैं। वह इस बेहतरीन मौके को जाने वही देना चाहते थे लिहाजा पेट भरा होने के बाद भी खाने को ऑर्डर किया। वह अपने चहेते खिलाड़ियों को देखते रहना चाहते थे जिसके लिए ऐसा कुछ किया जो यादगार बन जाए।
सिंह ने एक ट्वीट में वो फोटो भी शेयर किया जिसमें उन्होने बनाया बताए इन खिलाड़ियों के खाने का बिक चुपके से चुका दिया। बिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि मैंने उनको टेबल का बिल चुका दिया है। अपने सुपर स्टार खिलाड़ियों के लिए ये ऐसा कुछ है जो मैं कर पाया।
जब उनको इस बात का पता चला कि हमने उनका बिल चुका दिया है तो रोहित शर्मा मेरे पास आए और कहा भाई जी प्लीज पैसे ले लो यार ऐसे अच्छा नहीं लगता। मैंने कहा नहीं सर ये हमारी तरफ से है। पंत ने मुझे गले से लगाया और कहा फोटो तभी मिलेगी जब आप पैसे वापस लोगे। मैंने साफ कर दिया नहीं भाई ऐसा तो नहीं होने वाला है। आखिरकार सबने फोटो खिंचवाई मजा आ गया यार।
सिंह ने आगे बताया कि पंत ने उनका पत्नी को खाने के लिए शुक्रिया कहा, पंत ने जाने से पहले कहा लंच के लिए थैंक्यू भाभी जी।